Monday, April 29, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

अब क्रिकेटरों का भी होगा डोप टेस्ट , BCCI ने सभी क्रिकेटरों के NADA के दायरे में आने पर सहमति जताई

अंग्वाल न्यूज डेस्क
अब क्रिकेटरों का भी होगा डोप टेस्ट , BCCI ने सभी क्रिकेटरों के NADA के दायरे में आने पर सहमति जताई

नई दिल्ली । अब देश के अन्य खिलाड़ियों की तर्ज पर देश के क्रिकेटर भी राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) के दायरे में आ गए हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) वर्षों से चली आ रही अवहेलना को खत्म करते हुए आखिरकार शुक्रवार को नाडा के दायरे में आने के लिए हामी भर दी है । अब सभी क्रिकेटरों का नाडा द्वारा डोप परीक्षण किया जाएगा । खेल सचिव राधेश्याम जुलानिया ने इसकी पुष्टि की है । BCCI के CEO राहुल जौहरी से शुक्रवार को मुलाकात के बाद जुलानिया ने कहा कि बोर्ड ने लिखित में दिया है कि वह नाडा की डोपिंग विरोधी नीति का पालन करेगा ।

जुलानिया की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक , BCCI ने डोप परीक्षण किट की गुणवत्ता, पैथोलॉजिस्ट की क्षमता और नमूना संग्रह के बारे में हमारे सामने 3 मुद्दे उठाए थे, जिसके बाद हमने उन्हें आश्वासन दिया कि वे जो भी सुविधाएं चाहते हैं, हम प्रदान करेंगे । हालांकि इसके लिए बीसीसीआई को कुछ फीस देनी होगी । 

विदित हो कि अब से पहले बीसीसीआई अपने क्रिकेटरों के डोप टेस्ट करवाए जाने से इनकार करता आया है । उसका दावा रहा है कि वो स्वायत्त निकाय है, कोई राष्ट्रीय खेल महासंघ नहीं और सरकार से फंडिंग नहीं लेता ।  हालांकि खेल मंत्रालय ने क्रिकटरों को भी नाडा के अंतरर्गत लाने की बातें कहीं हैं। 


यह सहमति बीसीसीआई के उस निर्णय के बाद आई है, जिसमें उसने भारतीय टीम और मुंबई के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को डोपिंग रोधी नियमों के चलते निलंबित कर दिया था । इसके बाद नाडा ने स्पष्ट करते हुए कहा था कि बोर्ड के पास खिलाड़ियों का टेस्ट करने का अधिकार नहीं है । 

 

Todays Beets: